जबलपुर में सरकार पीर लासानी का सालाना उर्स बड़ी अकीदत और शिद्दत के साथ मनाया गया। अम्बेडकर नगर मोहरिया में आयोजित इस उर्स में शिकरत करने बड़ी तादात में अकीदतमंद पहुंचे।उर्स की परंपरा के अनुसार जहां चादरपोशी की गई वही सरकार पीर लासानी की शान में कलाम में पेश किए गए।हर साल बीजापुर में यह मुबारक बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है इस बार इसका आयोजन जबलपुर में किया गया है।आयोजकों का कहना है कि देश भर में इस उर्स का अकीदतमंदों को इंतज़ार रहता है।