शामली: कांधला कस्बे के जन्नत कालोनी में मदरसा तालीमुल कुरान में सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। रविवार को कस्बे के जन्नत कालोनी में स्थित मदरसा तालीमुल कुरान में सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे को खिताब करते हुए हजरत मौलाना इरशाद ने फरमाया कि मुसलमानों को अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ हीं दुनियावी तालीम भी हासिल करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के बताए गए रास्ते पर चलने में हीं हम लोगों की भलाई है। उन्होंने फरमाया कि कुरान में साफ लिखा है, जिस मुल्क में रहों उससे मोहब्बत और वफादारी करो। मदरसे के प्रबंधक मौलाना इनामुल हसन ने फरमाया कि मुसलमान को हर हाल में पांच वक्त की नमाज अता करनी चाहिए। जलसे में पांच तलबाओं की दस्तारबंदी की गई। इसके बाद जलसे में सैकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर देश में अमनो अमान की दुआ मांगी दुआ मौलाना इरशाद ने कराई जलसे की निजामत मौलाना इनामुल हसन व सदारत मौलाना जाबिर तावली के द्वारा की गई। जलसे में मौलाना अकरम फैय्याजी, मौलाना यू बड़ौत, हाफिज सूफियान, मौलाना इरफान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।