सुल्तानपुर- मजदूरी कर लौट रहे दलित रामू पुत्र सभाजीत निवासी खोजापुर कोतवाली क्षेत्र कादीपुर के साथ गांव के युवकों ने लूटपाट के साथ गांव के बाहर स्थित माध्यमिक विद्यालय सैदपुर कादीपुर के स्कूल में बंद कर जमकर पीटे। इतना ही नहीं दबंग युवकों ने पिटाई के समय उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया। दलित जब कोतवाली कादीपुर पहुंचे तो निरंकुश पुलिस मामला टाल गई। आज पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचा तो गरमा गया।