फतेहपुर के गांव के विकास कार्यों की जानकारी के लिए ग्राम प्रधान के खिलाफ युवक को RTI डालना महंगा पड़ गया। युवक को ग्राम प्रधान ने जमकर पीटा। युवक के परिजनों की भी प्रधान के गुर्गों ने की जमकर पिटाई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। बकेवर के कंशमीरी गांव का मामला है।