फ़तेहपुर- गरीब मजदूरों का छीना जा रहा रोजगार, जेसीबी लगाकर मनरेगा के तहत हो रहा फर्जी काम, ग्रामीणों का आरोप प्रधान प्रतिनिधि और सचिव मिलकर कर रहे खेल। जांचकर कार्यवाही की किया मांग , मामला फतेहपुर जिले के धाता विकासखंड के तुलसीपुर गांव का है।जहां बिना किसी डर के जेसीबी मशीन चलाई जा रही है।