अमेठी: ग्राम प्रधान ने दबंगाई दिखाकर मनरेगा मजदूरों को मेहनत का पैसा देने से किया इंकार

Bulletin 2020-05-07

Views 19

जनपद अमेठी के विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर में एक तरफ जहां लाकडाउन में ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायत की जनता को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर में ग्राम प्रधान भागीरथी चौरसिया द्वारा कराए गए काम पर पैसा नहीं मिल रहा है। ग्राम प्रधान भागीरथी चौरसिया अपशब्द का प्रयोग करते हुए मजदूरों को खदेड़ दिया करते हैं। मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है। अब परेशान मजदूर जाएं तो जाएं कहां। इस संदर्भ में ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने जब पैसा मांगने ग्राम प्रधान भागीरथी चौरसिया के घर जाता हूं तो प्रधान कहते हैं, तुमने कोई काम नहीं किया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब सुंदरीकरण से लेकर खड़ंजा निर्माण कार्य के साथ-साथ मनरेगा मजदूरों से अपने खेतों में भी काम करवाते थे। आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि मोहब्बतपुर का प्रधान भागीरथी चौरसिया शुरू से ही घोटाला करता चलाआ रहा है। गांव में सड़क निर्माण व शौचालय निर्माण में भी खूब रिश्वत खाता है तथा जिस जिस का जॉब कार्ड बनवा दिया है। कभी मजदूरी पर नहीं बुलाता केवल पैसे निकालने के लिए बुलाता है। बैंक द्वारा ग्रहक सेवा केन्द्र ले रखा है। जिससे मजदूरों का अगूंठा रखवा कर पैसे निकलवा कर खुद रख लेता है। ग्राम पंचायत के मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरो ने बताया कि हम लोग इस कोरोना महामारी में भूखों मरने के कगार पर आ गए हैं। ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का मजदूरी नहीं दी जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS