भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सामोह चौकी के क्षेत्र ग्राम मुडेना में एक दलित किसान को दबंगों द्वारा पीटने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब हमने पीड़ित किसान से बात की तो पीड़ित किसान ने बताया है कि वह खेत में पानी लगा रहा था तभी गांव के ही दबंग किसान से उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद दबंग किसान ने फावड़े से उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद पीड़ित दलित किसान सामहो चौकी पहुंचा जहां पर पुलिस ने शिकायत पत्र लेकर कार्रवाई शुरू की। आपको बता दें पुलिस ने बताया है कि बीती रात को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक फरार हैं।