Pacer Trent Boult should be back for the Indian Premier League final, informed Mumbai Indians skipper Rohit Sharma after his team thrashed Delhi Capitals in Qualifier 1 of the league. Boult had walked off the ground during Delhi's innings due to a groin strain. The Kiwi pacer bowled just two overs in the match and dismissed Prithvi Shaw and Ajinkya Rahane in the first over itself. "I've not seen him. But he seems okay. I don't think it's a big problem. Three-day rest and he should be back on the park," said Rohit at the post-match presentation.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। एक तरफ जहा इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस को जीत की ख़ुशी मिली तो वही एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल इस मैच में मुंबई इंडियंस के मैच विनर तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट चोटिल हो गए। बोल्ट ग्रोइंन इंजरी से जूझ रहे हैं। इसके चलते वह मैच में केवल दो ओवर ही गेंदबाजी कर पाए। बोल्ट ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में काफी पीछे धकेल दिया था।