IPL 2020 CSK vs MI: Jasprit Bumrah और Trent Boult ने Chenanai पर बरपाया कहर | वनइंडिया हिंदी

Views 222

Mumbai Indians have won the toss and opted to field first against MS Dhoni-led Chennai Super Kings in the 41st match of the Indian Premier League 2020 in Sharjah, Trent Boult and Jasprit Bumrah strikes back to back, Faf du Plessis departs as a 4th batsman. CSK 3 for 4 after 2.5 overs.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका पहले ही ओवर लगा जब युवा खिलाड़ी रितुराज गायकवाड़ आउट हो गए। तीन मैचों में रितुराज अभी सिर्फ 5 रन बना पाए हैं। पहले मैच में भी वे बिना खाता खोले आउट हुए थे और इस मैच में भी वे कप्तान धौनी को निराश करके पवेलियन लौटे। टीम को दूसरा झटका अंबाती रायुडू के रूप में लगा जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए।टीम को तीसरा झटका जसप्रीत बुमराह ने एन जगदीशन को आउट कर दिया। जगदीशन खाता भी नहीं खोल पाए। चौथा विकेट सीएसके का फाफ डुप्लेसिस के रूप में गिरा जो 7 गेंदों में 1 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डिकॉक के हाथों कैच आउट हुए।

#CSKvsMI #JaspritBumrah #TrentBoult

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS