MI vs DC Qualifier 1 : Hardik Pandya smashes 37 runs off 14 balls with 5 sixes| वनइंडिया हिंदी

Views 97

Suryakumar Yadav’s 51 along with a late surge from Ishan Kishan and Hardik Pandya has helped Mumbai Indians post 200/5 against Delhi Capitals in IPL 2020’s Qualifier 1. Hardik Pandya, who remained unbeaten on 37 (14 balls, 6x5), said on the official broadcast that he believed the score they have put up was enough. Kishan remained unbeaten on a 30-ball 55 (4x4, 6x3). Ishan finished off the innings with a big six that also helped him complete his half century. His 6th wicket partnership with Hardik Pandya added 60 runs in the last 4.5 overs.

हार्दिक पांड्या, आईपीएल के कमाल के खिलाड़ी हैं. गजब के फिनिशर हैं. और आईपीएल 2020 में सिर्फ उन्हें बल्लेबाज के तौर पर ही खिलाया गया और अपने आप को हार्दिक पांड्या ने साबित भी किया है. पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सिर्फ छक्के लगाए. पांच छक्के हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकले और उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजो की जमकर कुटाई की. एक भी चौका पांड्या के बल्ले से इस दौरान नहीं आया. इसका मतलंब आप समझ सकते हैं कि किस प्रचंड फॉर्म में हार्दिक पांड्या इन दिनों चल रहे हैं.

#IPL2020 #HardikPandya #MIvsDC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS