Hardik Pandya smashes 158 runs off just 55 balls including 20 sixes against BPCL | वनइंडिया हिंदी

Views 1.9K

Flamboyant Indian all-rounder Hardik Pandya smashed highest individual score in T20 cricket by an Indian batsman in the ongoing DY Patil T20 tournament. Playing for Reliance 1 in the final of Pandya slammed second ton of the tournament on Friday. He remained unbeaten on 158 off just 55 balls. Pandya slammed his century in 39 balls with a scintillating six over mid-on. Earlier, BPCL won the toss and opted to field in the final.

हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है. पांड्या का कहर जारी है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने धमाकेदार शतक फिर से जड़ दिया है. पांड्य ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंदों पर ही शतक ठोक दिया. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के लगा दिए. दिलचस्प बात ये है कि इस ऑलराउंडर ने महज 55 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 158 रनों की पारी खेली. रिलायंस 1 टीम के लिए खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने कुल 20 छक्के लगाए और सिर्फ 6चौका ही उनके बल्ले से निकला. इससे पहले बीपीसीएल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन, टीम का ये फैसला गलत साबित हुआ.

#HardikPandya #Reliance1 #PanydaCentury

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS