जगदीशपुर: अमेठी लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डंपर मिलर चालक की लापरवाही से एक दूधवाले की कुचलकर मौत हो गई। घटना से गांव में हङकम्प मंच गया व परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गुस्साऐ ग्रामीणों ने कंपनी के प्लांट को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया। वहीं पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के भटमऊ गांव स्थित प्लांट को बने रास्ते से निकलते वक्त मिलर डंपर ने दूधवाले शिवबरन पुत्र राम नवल उम्र करीब 55 वर्ष जो पूरे बख्तावर गांव दूध देकर वापस लौट रहा था, रास्ते में प्लांट के पेट्रोल पंप के नजदीक मिलर डंपर ने कुचल दिया गया| जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गांव में हड़कंप मच गया व परिवार वालों में कोहराम मच गया।