दिल्ली मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग जोकि गरोठ से होकर निकल रहा है। इस राजमार्ग पर गरोठ के ही एक युवक मनोज प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी हाट मैदान गरोठ की राष्ट्रीय राजमार्ग की गिट्टी खदान पर कार्य के दौरान डंपर के नीचे आने से मोत हो गई। बता दे कि 8 लेन द्वारा चल रहे कार्य में लापरवाही के कारण यह दूसरी घटना हो चुकी है। इससे पूर्व में भी ऐसी ही एक घटना में गरोठ के ही एक 20 वर्षीय युवक की पोकलेन मशीन की चपेट में आने से मोत हो गई थी। दोनों ही घटनाओ में मध्य रात्रि का समय रहा है पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि लापरवाही पूर्वक ट्रक चालक ने यहां काम कर रहे हैं मनोज के ऊपर टायर चढ़ने की वजह से मौत हुई है और बिना पुलिस और परिजनों को सूचना दिए सभी यहां से लाश को छोड़कर चले गए।