Seeing Rohit step out for toss amid the mystery over the status of his injury, no update regarding which has officially been given by the Board of Control for Cricket in India (BCCI) yet, plenty of question arose. Former BCCI selection committee chief, Dilip Vengsarkar, who has been sceptical of the selection matters pertaining to the Australia tour, has asked some potent questions. The former India cricketer further asked if the T20 league is more important to Rohit than national duty as he is turning out to play for MI after not being picked for the Australia series due to an injury issue.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलकर रोहित शर्मा ने सभी चयनकर्ता को कटघरे में ला दिया है. न सिर्फ चयनकर्ता बल्कि बीसीसीआई को भी. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कैसे रोहित शर्मा इतनी जल्दी फिट हो गए और हो गए तो फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्यों नहीं? रोहित शर्मा से खुद जब टॉस के वक्त पूछा गया तो उन्होंने खुद पूरी तरह से फिट बताया. साथ ही मैच के बाद भी हिटमैन ने कहा है कि वो खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. ऐसे में सवाल तो खड़े हो रहे हैं और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सवाल किया है कि आखिर क्यों रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर है? इस पर उल्टा एक पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने ही रोहित पर तोहमत लगाए हैं.
#IPL2020 #DilipVengsarkar #RohitSharma