Karn Sharma draws the first blood, cleans up Shubman Gill. The batsman was playing for the turn but it came with an angle. Shubman Gill departs for 26,MS Dhoni-led Chennai Super Kings have won the toss and opted to field first against Kolkata Knight Riders in the 49th Indian Premier League 2020 match at the Dubai International Cricket Stadium.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम को शुभमन गिल और नितीश राणा ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 7 ओवर में 52 रन बटोरे। हालांकि, अगले ही ओवर में शुभमन गिल 17 गेंदों में 26 रन बनाकर करन शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।चेन्नई की टीम ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं। फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर और मोनू कुमार को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है, जबकि शेन वॉटसन लुंगी नगिदी और करन शर्मा की टीम में वापसी हुई है।
#CSKvsKKR #ShubmanGill #KarnSharma