Suryakumar Yadav, who was overlooked for India's tour to Australia, smashed an unbeaten half-century to help Mumbai Indians beat Royal Challengers Bangalore in Abu Dhabi on Wednesday. Suryakumar showed composure and he even kept calm when RCB captain Virat Kohli tried to put him off his game by sledging the Mumbai Indians batsman. A video from Wednesday's clash is going viral on social media in which Virat Kohli can be seen walking up to Suryakumar in a bid to sledge him but the top-order batsman kept his calm and walked away.
आईपीएल का 48वां मुकाबला नाटकीय रहा. ड्रामा था. इमोशन था और बदला था. अच्छी तरह से एक फिल्म की तरह ये मैच था. जहाँ आखिर में जीत हीरो की होती है. सूर्यकुमार यादव इस मैच के हीरो रहे. जिन्होंने 79 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इस मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई घटना, सोशल मिडिया पर खूब तैर रही है. कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच आँखों ही आँखों में फाईट देखने को मिली. फिर कोहली सूर्यकुमार यादव के नजदीक आकर स्लेज भी करने लगे. ये हरकत हर किसी को नागवार गुजरी है. एक भारतीय टीम के कप्तान होने के नाते कोहली से किसी ने ये एक्स्पेक्ट नहीं की थी. आप उम्मीद करते हैं कि एक सीनियर खिलाड़ी हमेशा जूनियर खिलाड़ी को सपोर्ट करें और हौसलाअफजाई करें.
#IPL2020 #MIvsRCB #SuryakumarYadav