The IPL 2021 will begin on April 9 with a high-voltage clash between defending champions Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore at the MA Chidambaram Stadium. The past records favour Mumbai as they have won 17 matches against RCB's 10. But in this format past records seldom matters especially in the context of Mumbai and Royal Challengers who have multiple match winners. Suryakumar Yadav will now again face Virat Kohli & Co. last time when Suryakumar Yadav played against RCB. He score not out 79 runs.
9 अप्रैल से आईपीएल शुरू होने जा रहा है. और पहला मैच में ही मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शानदार है. पर इस बार अपने घर में नहीं, बल्कि न्यूट्रल वेन्यु पर दोनों टीमें भिड़ने वाली है. जी हाँ, चेन्नई में ये मुकाबला खेला जाएगा. और मुंबई जीत के इरादे से टूर्नामेंट में उतरने वाली है. वहीँ, आरसीबी के लिए खिताब तो पहेली ही बन गयी है. कोहली भी चाह रहे हैं कि कम से कम एक खिताब अपने नाम करूँ. ट्रॉफी जीतने के दबाव काफी है. पर मुंबई से ओपनिंग मैच में ही टीम को पंगा लेना है. मुंबई इंडियंस, जिन्होंने पांच बार खिताब जीता है. काफी मजबूत टीम है. और पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. तो आरसीबी को बहुत ज्यादा दर्द सूर्यकुमार यादव ने दिया था. जी हाँ, सूर्यकुमार यादव ने कमाल की पारी खेली थी. और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर नाबाद 79 रन की बेमिसाल पारी खेलकर मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
#IPL2021 #MumbaiIndians #MIvsRCB