Virat Kohli heaped praise on batsman Suryakumar Yadav who scored his maiden T20 half-century in the 4th T20I against England on Thursday in Ahmedabad. The Mumbai batsman, who made his debut in the second T20I, smashed 57 to help the hosts post 185 for 8. In reply India restricted England to 177 for 8 to win the match and level the five-match series 2-2.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की जमकर तारीफ की और साथ ही इन दोनों क्रिकेटरों को एक खास मैसेज भी दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है और इसके बाद टीम इंडिया को इस फॉर्मैट में टी20 वर्ल्ड कप तक फिलहाल कोई मैच नहीं खेलना है।
#IndvsEng #ViratKohli #SuryakumarYadav