अमेठी- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तहसील मुसाफिरखाना जिला अमेठी मे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राहुल कौशल की अध्यक्षता व नगर मंत्री शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में एसडीएम मुसाफिरखाना को ज्ञापन दिया गया। घटना जो कि फरीदाबाद की छात्रा बहन निकिता को सरेराह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया गया जिसमें यह मांग की गई कि ऐसी कुछित मानसिकता रखने वाले आरोपी फांसी की सजा की मांग की। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला मीडिया संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी ने कहा कि फरीदाबाद में ऐसी घटना को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश है। अतः हम सब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हैं यह मांग करते हैं कि ऐसे मानसिकता रखने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। जिससे आगे ऐसी घटना ना हो।