शाजापुर। जिले के अकोदिया थाने में 9 फरवरी को क्रिकेट खेलने की बात को लेकर अलग-अलग समुदाय के युवकों में विवाद हो गया था। जिसके बाद वहां तनाव और अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। रात के समय एक वर्ग के लोगों ने अकोदिया निवासी बुजुर्ग फिरदोस के साथ मारपीट कर दी थी। जिसमें गंभीर घायल फिरदोस की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हत्या का आरोपी बनाया है। इन्हीं में से कुछ आरोपियों के परिजन बुधवार को एसपी ऑफिस शाजापुर पहुंचे और अलग-अलग आवेदन देकर उनके परिवार के लोगों को मामले में झूठा फंसाने का आरोप पुलिस पर लगाया। मामले में परिजनों द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई है।