मुसाफिरखाना। अमेठी एबीवीपी अमेठी मे ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला अमेठी के कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन सदस्यता अभियान एवं वॉल राइटिंग शुरू हुआ। जिसका नेतृत्व कर रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला मीडिया प्रभारी राहुल कौशल विद्यार्थी ने कहा कि ऑनलाइन www.abvp.org/join व मिस्ड कॉल के माध्यम से भी संगठन से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है। अभियान के दौरान अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस बार ऑनलाइन सदस्यता होगी। इस बार छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए ऑनलाइन सदस्य अधिक से अधिक होगी यह संगठन विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। मूल उद्देश राष्ट्र का पुनर्निर्माण है। अधिकतम सदस्यता दिवस 14 एवं 15 सितंबर को होगीl जिसमें कार्यकर्ता प्रवीण पांडे ने कहा कि सबसे बड़ा छात्र संगठन अभाविप छात्रहित में काम करती है। छात्रों की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए उसका निदान कराने का प्रयास किया जाता है। जिसमें तहसील संयोजक विनय तिवारी, शैलेंद्र यादव, करुणेश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।