India will kick off their tour to Australia with a three-match ODI series starting on Friday, 27 November, followed by as many T20Is and four Tests.The T20Is will be played in Canberra and Sydney. Border-Gavaskar Trophy is a part of the ICC World Test Championship. The first Test will be a day/night affair, from 17-21 December at the Adelaide Oval. It will be India's first away day/night Test, adding historic significance to the contest.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज का इंतजार हर किसी को रहता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के खत्म होने के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इस सीरीज पर खेले जाने वाले मुकाबलों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम इस दौरे पर वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में मैच खेलेगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली आगामी सीरीज के आयोजन स्थल और तारीख पर फैसला कर लिया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 नवंबर को खेल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और दूसरा वनडे 29 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 दिसंबर को केनबरा में खेला जाएगा।
#IndiavsAustralia #FullSchedule #DayNightTest