India vs Australia 2020: Australia ने घोषित की ODI और T20I की टीम | Oneindia Sports

Views 107

Australia have announced their ODI and T20I squads for the upcoming home series against India. India and Australia are scheduled to lock horns in three ODIs and as many T20Is before taking on each other in a bumper four-match Test series in December.The hosts have added uncapped allrounder Cameron Green for the series. Veteran allrounder Moises Henriques has also earned a surprise recall while injured allrounder Mitchell Marsh has been overlooked.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जीने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए मेजबान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी आरोन फिंच के हाथों होगी। कैमरून ग्रीन को पहली बार टीम में चुना गया है। दोनों देशों के बीच वनडे मुकाबले 27 नवंबर से शुरू होंगे जबकि टी20 सीरीज 4 दिसंबर से खेले जाएंगे।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सलेक्शन पैनल ने गुरुवार को भारत से साथ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया। 18 सदस्यीय टीम में ग्रीन के रूप में एक नया चेहरा है बाकि सब अनुभवी खिलाड़ियों को ही टीम में रखा गया है।

#IndvsAus #AustralianTeam #ODI-T20Series

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS