India tour of Australia: Steve Smith averages 85 against Team India in Test cricket| Oneindia Sports

Views 166

Steve Smith, Greatest Test Player of out generation has remarkable record against India. Averaging 85 with seven centuries against India, outstanding numbers just to make Indian bowler afraid. Team India set to lock horn with Aussies in 3 Match ODI and 3 Match T20I series, starts from 27th of November. Then, Both teams will play border-gavaskar test series which starts from 17th of December in Adelaide. Steve Smith will be looking to score more runs against his favourite team.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मैच होता है. तो टक्कर का मुकाबला दोनों टीमों के बीच देखने को मिलता है. दुनिया की दो ताकतवर टीम आपस में भिड़ती है. तो रोमांच अपने चरम पर होता है. पर सबसे ज्यादा रोमांच लिमिटेड ओवर सीरिज में नहीं बल्कि टेस्ट सीरीज में आता है. स्टीवन स्मिथ बनाम विराट कोहली. दुनिया के दो सबसे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज के बीच जंग होती है. जबकि गेंदबाजी में भी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, बुमराह जैसे गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट निकालने की होड़ लगी रहती है. 17 दिसम्बर को एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के साथ पहली बार टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट खेलने वाली है. भारत को एक ही मैच का अनुभव है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने कई दफा पिंक बॉल टेस्ट खेल चुका है. पर इस सीरिज में भारत को सबसे ज्यादा खतरा किसी से अगर है तो है स्टीव स्मिथ.


#SteveSmith #ViratKohli #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS