Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Nitish Kumar share space in the latest campaign posters and ads of the ruling National Democratic Alliance (NDA) in Bihar, which started voting today for a new government. The posters have emerged after separate ads put out by the BJP and Nitish Kumar's Janata Dal United were derided by the opposition as proof that all was not well between the NDA partners and that the BJP was trying to distance PM Modi from Nitish Kumar amid signs of anti-incumbency.
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू मिलकर एक साथ भले ही चुनाव लड़ रहे हों लेकिन हाल ही में बीजेपी द्वारा दिये गए विज्ञापनों में नीतीश की गैरमौजूदगी ने विवाद बढ़ा दिया था. इससे विपक्ष को NDA की एकजुटता प्रहार करने का मौका मिल गया था. हालांकि विवाद ज्यादा बढ़ता इससे पहले ही BJP डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई. 28 अक्टूबर को बिहार में पहले चरण का मतदान चल रहा है. इसके लिए बीजेपी ने जो विज्ञापन अखबारों को दिया है उसमें पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर भी दिख रही है. NDA की ओर से बीजेपी ने अखबारों में एक विज्ञापन दिया है. इसमें जनता सेअधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई है.
#BiharElection2020 #NitishKumar #NarendraModi #OneindiaHindi