The NDA has won the Bihar Assembly elections and Nitish Kumar is going to become the Chief Minister of the state once again. The NDA has got 125 seats and the Grand Alliance 110 seats. BJP has become the largest party in NDA. Meanwhile, Bihar Deputy CM Sushil Modi made it clear that Nitish was our CM candidate and he will also become CM this time. There is no confusion in the name of Nitish Kumar.
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को जीत मिली है और फिर एक बार नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. एनडीए को कुल 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साफ किया कि नीतीश हमारे सीएम कैंडिडेट थे और वही इस बार भी सीएम बनेंगे. नीतीश कुमार के नाम पर कोई कंफ्यूजन नहीं है.
#SushilModi #NitishKumar #oneindiahindi