सुवासरा विधानसभा उपचुनाव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं आज पोरवाल समाज की राजधानी में पोरवाल समाज को प्रणाम करते हुए उनसे आव्हान करता हूं कि भले ही वह कांग्रेस का साथ न दे कमलनाथ का साथ ना दे मगर वह इमानदारी सा का साथ जरूर दें जिसके लिए पूरी समाज पूरे देश में विख्यात है| कमलनाथ ने संबोधन में पोरवाल समाज को प्रणाम करते हुए समर्थन का आह्वान भी किया| साथ ही साथ पोरवाल समाज सुवासरा के अध्यक पीरुलाल तबकरा का नाम भी लेते हुए संबोधन किया पोरवाल समाज की राजधानी में आज से पहले कभी भी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री या वर्तमान मुख्यमंत्री ने पोरवाल समाज के लिए इतनी बड़ी बात कभी नहीं कहीं निश्चित है कि आज की सभा के बाद पोरवाल समाज के रुख में परिवर्तन की संभावना बनती है|