KXIP vs DC Match Highlights : Shikhar Dhawan के शतक पर भारी पड़े Nicholas Pooran| वनइंडिया हिंदी

Views 991




Kings XI Punjab (KXIP) defeated Delhi Capitals (DC) by five wickets in Match 38 of the Indian Premier League (IPL) 2020, at the Dubai International Stadium, in Dubai. After winning the toss, Shreyas Iyer elected to bat. DC finished at 164/5 after 20 overs, setting a target of 165 runs. Shikhar Dhawan scored 106 runs off 61 balls, remaining unbeaten. KXIP reached the target in 19 overs, with Jimmy Neesham hitting the winning six. Nicholas Pooran contributed hugely, scoring 53 runs from 28 balls.
किंग्स इलेवन पंजाब की जीत का सिलसिला जारी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम से किंग्स इलेवन पंजाब ने पुरानी हार का बदला ले लिया है. और पंजाब की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे निकोलस पूरन, जिन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की पारी खेली. और उनका साथ दिया ग्लेन मैक्सवेल ने. निकोलस पूरन और ग्लेन मैक्सवेल की साझेदारी शिखर धवन के शतक पर भारी पड़ गयी. बावजूद इसके प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला तो गब्बर को ही. पर उनका शतक टीम के जीत में काम नहीं आ सका. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर चली गयी है. इससे पहले दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की फैसला किया. दिल्ली की टीम ने शिखर धवन की शानदार शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए.


#IPL2020 #KXIPvsDC #ShikharDhawan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS