DC vs PBKS Match Highlights: Shikhar Dhawan to R Ashwin, 5 stars of Delhi Capitals| वनइंडिया हिंदी

Views 313

आईपीएल के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। दिल्ली ने शिखर धवन की 92 रनों की पारी की बदौलत 196 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में महज 4 विकेट गंवाकर हासिल किया। पंजाब किंग्स की तरफ से झाय रिचर्ड्सन ने दो विकेट झटके। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने कप्तान केएल राहुल की 61 और मयंक अग्रवाल की 69 रनों की पारियों के चलते 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से क्रिस वोक्स और आवेश खान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। यह दिल्ली की इस सीजन की दूसरी जीत है।

Delhi Capitals gunned down the 196-run target with 10 ball to spare to beat Punjab Kings by 6 wickets in Mumbai. Shikhar Dhawan scored an effortless 92 while Prithvi Shaw hit 32 and Marcus Stoinis smashed 27 runs for DC. Earlier, Punjab Kings rode on Mayank Agarwal's brilliant 69 and KL Rahul's sedate 61 to post 195 for 4 after Rishabh Pant won the toss for Delhi Capitals and opted to bowl in the Match.

#IPL2021 #DCvsPBKS #MatchHeroes

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS