Delhi Capitals star batsman Shikhar Dhawan will be on the verge of equaling Suresh Raina’s huge Indian Premier League milestone on Sunday. DC will play their opening game of the 13th edition of IPL against Kings XI Punjab in Dubai, and Dhawan will be eager to give his side a good start.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का दूसरा मैच आज दुबई में किंग्स XI पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के पास सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। दरअसल धवन अगर आज पंजाब के खिलाफ मैच में फिफ्टी लगाते हैं तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरैश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने अब तक आइपीएल के 159 मैचों में 37 अर्धशतक जड़े हैं। बतौर भारतीय बल्लेबाज आइपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड सुरैश रैना के नाम है। उन्होंने अब तक 38 अर्धशतक लगाए हैं। एक तरफ जहां शिखर धवन आज सुरेश रैना की बराबरी कर सकते हैं तो वही दूसरी तरफ वो इस सीजन या हो सकता है अगले ही मैच में इस मामले में सुरेश रैना को पछाड़ भी सकते हैं क्युकी इस सीजन स्टार CSK बैट्समैन रैना आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं।
#IPL2020 #ShikharDhawan #SureshRaina