IPL 2021 MI vs DC: Shikhar Dhawan equals the record of most run out in IPL history | वनइंडिया हिंदी

Views 283

The 46th match of the 14th season of the Indian Premier League (IPL) was played between Mumbai Indians and Delhi Capitals, in which Delhi Capitals captain Rishabh Pant won the toss and elected to bowl. In such a situation, Mumbai, batting first, scored 129 runs for the loss of 8 wickets in the stipulated 20 overs and set a target of 130 runs for the victory in front of Delhi, Delhi started chasing the target very poorly and first Shikhar Dhawan in an unfortunate way. Run out, Pollard ends Dhawan's innings with a direct throw.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का 46वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए हैं और दिल्ली के सामने जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य रखा, लक्ष्या का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले शिखर धवन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए, पोलार्ड ने डायरेक्ट थ्रो पर धवन की पारी का अंत कर दिया, और इसी के साथ ही धवन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया

#IPL2021 #MIvsDC #ShikharDhawan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS