शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला गुजरान निवासी एक युवक ने कस्बा निवासी तीन युवकों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला गुजरान निवासी सावेज पुत्र बबलू ने तहरीर देते हुए बताया कि वह घर से बाजार में सामान लेने के लिए जा रहा था तभी बीच रास्ते में मोहल्ला रायजादगान निवासी युवक मंदा व उसके दो साथियों ने उसके साथ डंडों से मारपीट कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गय। घायल अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।