इटावा जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक ने आरोप लगाया है कि हम अपने बेटे के साथ ई रिक्शा से कपड़े बेचने के लिए गए थे तभी एक स्कूटी चालक ने हमारे वाहन में टक्कर मार दी। इसी दौरान स्कूटी चाल है। कम से कहासुनी करने लगा। इसी दौरान 4 से 5 लोग और आए और हमारे साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में हमारा बेटा भी शामिल था। इस दौरान हम और हमारा बेटा घायल हो गया। हम चाहते हैं कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हुई और आरोपियों ने हमसे रुपये भी छीन लिए।