कांधला कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सावेज ने शनिवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के हीं जावेद और सारिक उसके परिवार से रंजिश रखते है। आरोप है कि रंजिश के चलते दोनों भाईयों ने उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद दोनों भाईयों के खिलाफ थाने पर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।