मामूली बात पर युवक को मारी गोली

Patrika 2020-10-19

Views 4

मामूली बात पर युवक को मारी गोली
#Mamuli baat par #Yuvak ko mari goli
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर दमदमा निवासी शाजिव पुत्र उस्मान उम्र लगभग 22 वर्ष को घायल अवस्था में कोतवाली पुलिस द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहाजेब पुत्र उस्मान को गोली मार कर जानलेवा हमला किया गया। गोली उसके बाजू में लगी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की पृष्ठभूमि में पता चला है कि शहाजेब ने बताया कि मेरे द्वारा अपनी बाइक प्लैटिना नगर के मोहल्ला पटवन गली निवासी अवनीश को बेची थी। जिसमें ₹6000 उस पर बाकी रह गए थे। आज देर शाम जब वह मुझे टेडीकोन के पास मिला और रुपयों का तकादा किया। तो उसने देने से इनकार किया जिसपर पर वाद विवाद होने लगा । इसी बीच उसने मुझे जान से मारने की नियत से तमंचा निकालकर फायर कर दिया। जिससे मैं घायल हो गया। गोली मेरे बाजू में लगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS