मामूली बात को लेकर दबंगो ने युवक पर किया चाकू से हालमा

Patrika 2021-03-31

Views 18

मामूली बात को लेकर दबंगो ने युवक पर किया चाकू से हालमा
#mamuli baat ko lekar #Dabango ne #Yuvak par kiya hamla
फर्रुखाबाद रंजिश के कारण कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला कूंचा गंगादरवाजा निवासी साजिव के 30 वर्षीय पुत्र आजिल को चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। मोहल्ला पाठक निवासी सौरव मिश्रा एवं गणेश मिश्रा ने घायल आजिल को सीएचसी पहुंचाया। आजिल ने मीडिया को बताया कि मैं मोहल्ला पाठक में घूमने गया था तभी मोहल्ला पाठक निवासी करन भारद्वाज पुत्र नरेश चंद्र ने मार डालने की नियत से चाकूओं से कई हमले किए जिससे पेट एवं वायी जांध में चाकू लगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS