इस मामूली सी बात पर मार दी सीने पर गोली

Patrika 2021-01-24

Views 71

इस मामूली सी बात पर मार दी सीने पर गोली
#Is mamuli si baat #ko lekar #Sine me maar di goli
भदोही जिले में क्रिकेट खेलने के दौरान दरवाजे से गेंद टकराने पर दो पक्ष में विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स को गोली मार दी गयी। गम्भीर रूप से घायल को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों पर कार्यवाई में जुटी है।मामला चौरी थाना क्षेत्र के सर्वतखानी गांव का है। जहां बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान गेंद लक्ष्मण के शौचालय के दरवाजे पर जा लगी। इससे दरवाजे का एक हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। इसे लेकर लक्ष्मण के परिवार ने नाराजगी जताते हुए दरवाजा बनवाने की बात कही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS