The name of Pulwama in Jammu and Kashmir has always been in the headlines due to incorrect news. But sometimes such news comes from Pulwama which tells not only the state but also the whole country how capable and hard-working people are here. After the results of NEET exam, the name of Pulwama of Jammu and Kashmir is in the headlines. A boy from Ratnipora, a small village here has made history by topping the exam. This is the first time that a student of Jammu and Kashmir passed this examination with such a good rank.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा का नाम हमेशा ही गलत खबरों के चलते सुर्खियों में रहता आया है. लेकिन कभी-कभी पुलवामा से ऐसी खबर भी आती हैं जो ना सिर्फ प्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश को यह बता देती है कि यहां के लोग कितने काबिल और मेहनत वाले हैं. NEET परीक्षा के नतीजे आने के बाद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का नाम सुर्खियों में है. यहां के एक छोटे से गांव रत्निपोरा के रहने वाले एक लड़के ने परीक्षा में टॉप करके इतिहास बना दिया है. यह पहली बार है कि जम्मू-कश्मीर के किसी छात्र ने इतने अच्छे रैंक से यह परीक्षा पास की.
#NEETResult2020 #Pulwama #BasitBilal