Akanksha Singh, a resident of Uttar Pradesh's Kushinagar district, has secured 100% marks in the NEET 2020, securing second place in the country. Akanksha has scored 720 out of 720. After this success of aspiration, Chief Minister Yogi Adityanath will felicitate him on Friday. This information has been given by the CM Office.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की रहने वालीं आकांक्षा सिंह ने NEET 2020 में 100 फीसदी अंक हासिल कर देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। आकांक्षा को 720 में से 720 अंक मिले हैं। आकांक्षा की इस सफलता के बाद उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सम्मानित करेंगे। इस बात की जानकारी सीएम ऑफिस की ओर से दी गई है।
#NEETTOPPERS2020 #AkankshaSingh #CMYogiAdityanath