A Tamil Nadu student, the son of a shepherd father and a tailor mother, has not only cracked the all-India medical college entrance exam NEET, but topped among candidates from state's government schools. His family, however, has no means to pay for his college fee.
तमिलनाडु के थेनी जिले के छात्र जीविथ कुमार ने NEET 2020 की परीक्षा पास की है। बता दें कि छात्र के पिता चरवाहे हैं और मां MGNREGA के तहत सिलाई का काम करती हैं। जीविथ कुमार डॉक्टर बनना चाहते है। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। जिसकी वजह से वो अपनी आगे का पढ़ाई की फीस नहीं चुका सकते है। जिसके लिए जीविथ ने लोगों से आर्थिक मदद की मांग की है।
#Tamilnadu #NEET2020 #OneindiaHindi