मध्य प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे है आज एक ऐसा ही ताजा मामला जतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सगरवारा गांव में देखने को मिला जहां काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। यह विवाद दो परिवारों के बीच में था लेकिन आज कुछ लोगों ने एक पक्ष की महिला के साथ मारपीट कर दी बताया जा रहा है। परिवार के ही लोगों के द्वारा मारपीट की गई है जिसका वीडियो भी लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। महिला के द्वारा जतारा थाने में आवेदन दिया गया जिस पर थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर मामला दर्ज किया।