The SARS-CoV-2 virus, which causes Covid-19, may linger on human skin for nine hours, much longer than the flu viruses can, according to a study. The influenza A virus (IAV), in contrast, remained viable on human skin for nearly two hours.
कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है। अमेरिका, ब्राजील, भारत में अभी सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, यूरोप के कुछ देशों में भी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। स्पेन में ही पिछले कुछ दिनों से 20 हजार के करीब रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। इस वायरस के वैक्सीन को लेकर भी एकमत से पूरी दुनिया में कोई ठोस राय अभी तक नहीं सामने नहीं आ रही है। रूस ने जरूर वैक्सीन बनाने का दावा किया है।
#Coronavirus #Covid-19 #OneindiaHindi