Coronavirus Update: Skin पर 9 घंटे तक जिंदा रह सकता है Virus | Boldsky

Boldsky 2020-10-07

Views 30

The new coronavirus can survive many hours on human skin if left undisturbed, a new study has found. Though studies have shown that Covid-19 transmission largely occurs via aerosols and droplets, the authors of the new study published in Clinical Infectious Diseases said, "Proper hand hygiene is important to prevent the spread of SARS-CoV-2 infections."

कोरोना वायरस इंसान की त्वचा पर कई घंटों तक जिंदा रह सकता है. एक नई स्टडी में इसकी पुष्टि हुई है. स्टडी में ये भी पता लगा है कि कोविड-19 का ट्रांसमिशन काफी हद तक एरोसोल और ड्रॉपलेट्स के माध्यम से होता है. 'क्लीनिकिल इंफेक्शियस डिसीज' में प्रकाशित इस स्टडी में शोधकर्ताओं ने कहा है कि SARS-CoV-2 से बचने के लिए हाथों की अच्छी तरह से साफ-सफाई जरूरी है. हेल्दी वॉलंटियर्स को कोरोना के इंफेक्शन से बचाने के लिए शोधकर्ताओं ने स्टडी के दौरान कैडेवर स्किन का इस्तेमाल किया था. एक्सपर्ट का रिपोर्ट में दावा है कि इन्फ्लूएंजा जैसा घातक वायरस भी इंसान की त्वचा पर 2 घंटे से ज्यादा नहीं टिक सकता.

#Coronavirus #CoronaonSkin

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS