as the number of mosquitoes increases in the rain, the risk of diseases spread by mosquitoes also looms. During monsoon, patients of diseases like dengue, malaria, chikungunya start growing. In such a situation, the question is whether mosquitoes can also cause corona? Meaning if a mosquito bites a corona infected person and after that it bites a healthy person, is it also likely to be a corona? Researchers have studied this.
बारिश में मच्छरों की संख्या बढ़ने के साथ ही मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगता है। मॉनसून में डेंगू, मलेरिया, चिकगुनिया जैसी बीमारियों के मरीज बढ़ने लगते हैं। ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या मच्छरों के जरिए भी कोरोना हो सकता है? मतलब यदि कोई मच्छर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को काट ले और इसके बाद वह किसी स्वस्थ इंसान को काट ले तो क्या उसे भी कोरोना होने की संभावना होती है? इसी को लेकर शोधकर्ताओं ने अध्ययन किया है।
#Mosquito #Coronavirus