An average person touches their mobile phone 2,617 times a day. In such a situation, there may be a risk of spreading corona virus from mobile phones . Corona virus and other germs like these can live on glass, metal and plastic etc. for about 9 days. Mobile phones are the biggest source of the spread of viruses and bacteria in today's time. The reason for this is that almost all people, who have mobiles, keep checking it several times a day on one pretext. Using a mobile phone in public place or running a mobile after touching an infected object can cause dangerous viruses on your mobile body. After this, the same virus can pass through your hands to your mouth, nose or eyes and then inside the body. Therefore, to avoid the Corona virus, along with all the things, it is also important that you clean your mobile phone properly.
कोरोना वायरस से बचने के लिए अगर आप हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क और हैंड वॉशिंग का खूब ध्यान रख रहे हैं, तो रुकें! ये सभी बातें वाकई इस वायरस से बचाव के लिए बहुत जरूरी हैं। मगर इस चीज जिसपर आपका ध्यान शायद अब तक नहीं गया, वो है आपका मोबाइल। 2019 में हुआ एक सर्वे बताता है कि आमतौर पर एक व्यक्ति एक दिन में औसतन 2,617 बार अपने फोन को टच करता है। कोरोना वायरस और इस जैसे दूसरे जर्म्स ग्लास (कांच), मेटल (धातु) और प्लास्टिक आदि पर लगभग 9 दिनों तक रह सकते हैं। मोबाइल फोन आज के समय में वायरस और बैक्टीरिया के फैलने का सबसे बड़ा स्रोत है। इसका कारण यह है कि लगभग सभी लोग, जिनके पास मोबाइल है, वो इसे किसी न किसी बहाने में दिन में कई बार चेक करते रहते हैं। पब्लिक प्लेस पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए या किसी संक्रमित वस्तु को छूने के बाद मोबाइल चलाने से आपके मोबाइल की बॉडी पर खतरनाक वायरस आ सकते हैं। इसके बाद यही वायरस आपके हाथों से होते हुए आपके मुंह, नाक या आंख तक और फिर शरीर के भीतर प्रवेश कर सकते हैं। इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम बातों के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि आप अपने मोबाइल फोन की सही तरह से सफाई करें।
#MobilePhonesCoronavirus #CoronavirusUpdate #CoronavirusMobileCleaningTips