Indian leg-spinner Yuzvendra Chahal completed his 200 T20 wickets on Thursday night during the 31st match of the IPL 2020. After reaching that milestone Chahal became the fifth Indian bowler to take 200 T20 wickets. It was the match between RCB and KXIP at Sharjah Cricket Stadium.
इंडियन प्रीीमियर लीग के 13वें सीजन के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स की टीम को 8 विकेट से हराया। पंजाब की ये इस सीजन की दूसरी जीत है. टीम को आईपीएल 2020 की पहली जीत भी बैंगलोर के खिलाफ ही मिली थी। कप्तान केएल राहुल और इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। केएल राहुल को उनकी नॉआउट 61 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#ViratKohli #RCBTeam #IPL2020