लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ऐशबाग के रामनगर धोबीघाट के दो दिन पहले लगी झुग्गी झोपड़ी में आग पीड़ितों को दी गई राहत सामग्री। धोबी घाट की झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से गरीबों का उजड़ गया था आशियाना। सरकार और जिला प्रशासन की मदद से गरीब पीड़ितों को आज वितरण गई राहत सामग्री। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने पीड़ितों को बाटी राहत सामग्री। हाल ही के दिन ऐशबाग में आग लगने से प्रभावित 41 परिवारों को जिला प्रशासन की ओर से कैबिनेट मंत्री श्री बृजेश पाठक एवं जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा मेडिकल किट, प्रति परिवार 7900 रूपये की चेक राहत स्वरूप प्रदान की गई। दैवीय आपदा के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई है सहायता।