कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों के लॉक डाउन में जहाँ देश की जनता अपने अपने घरो में रहकर इस लॉक डाउन को सफल बनाने में जुटी है। तो वही सड़को पर रहने वाले गरीब लोगो को इस समय रोटी के भी लाले पड़ गए है। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे गरीब और मजबूर लोगो को अन्य विभागों और समाजसेवी संस्थाओ के साथ मिलकर खाना और खाद्य सामग्री मुहहिया कराने का काम कर रही है। आपको बता दे की इस बुरे दौर में शासन और प्रशासन हर सम्भव कोशिस कर जनता को उनके घरो तक हर चीज पहुचाने की जुगत में जुटा हुआ है। शनिवार को मुज़फ्फरनगर की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और चरथावल थाना पुलिस ने गरीबो और मजबूर लोगो तक खाद्य सामग्री और खाना पहुचाने का काम किया है। आलाधिकारियों की माने तो कल से ऐसे मजबूर लोगो के पास तक खाना और खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए कुछ मोबाईल वैनों को भी चलाया जायेगा। इन मोबाईल वैनों को फोन कर हर कोई इन्हे खाना और खाद्य सामग्री दे सकता है। जिससे ये मोबाइल वैन इन गरीबो लोगो तक खाना पहुंचाने का काम करेगी।