प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद कई नए नियम लागू हुए थे। उनमें एक था सरकारी विभागों में पान-गुटखा खाकर आने पर पाबंदी थी। लेकिन अब बात इससे भी आगे बढ़ चुकी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में ब्लाक स्तर के अधिकारी आफिस में बैठकर शराब की पार्टी मना रहे हैं। जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया। दरअस्ल ये पूरा मामला जिले के अमेठी ब्लाक से जुड़ा है। मंगलवार रात ब्लाक आफिस में बाकयदा महफिल जमी थी। सरकारी कुर्सियों पर अधिकारी बैठे थे और जाम पर जाम चल रहा था। इस बीच जैसे ही हमारी टीम को पता चला वैसे ही टीम मौके पर पहुंची। खुफिया कैमरे से टीम ने अधिकारियों की कारगुजारी को कैद करना शुरू किया। आसपास पता करने पर लोगों ने बताया कि सरकारी दफ्तर में बैठकर शराब की चुस्कियां ले रहे व्यक्ति कोई कर्मचारी नही बल्कि ब्लाक के अधिकारी हैं। इनमे एक ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह और सहायक विकास अधिकारी धर्मेद्र प्रताप सिंह है। नाम नही छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि इन अधिकारियों का रोज शराब पीने का ये सेफ अड्डा है।