इंदौरः पार्टी करते हुए जोनल अधिकारी का वीडियो वायरल, निगमायुक्त ने किया बर्खास्त

Bulletin 2020-05-22

Views 219

देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच इंदौर के एक अधिकारी को पार्टी करना तब भारी पड़ गया, जब उनका वायरल वीडियो निगमायुक्त तक पहुंच गया। जिसके बाद निगम आयुक्त द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिस पर उचित उत्तर नहीं मिलने के बाद कार्यवाही करते हुए जोनल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। वही उनके जगह अब सहायक यंत्री शांति लाल यादव को जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल मामला इंदौर का है। जहाँ जोन क्रमांक-7 के जेडओ चेतन पाटील को लॉकडाउन के बीच ही निगमायुक्त ने सस्पेंड किया है। जानकारी के मुताबिक जोनल अधिकारी ने अपने परिवार के साथ कस्तूरी सभागृह में पार्टी का आयोजन किया था। जिसका वीडियो वायरल होते हुए कमिशनर के पास पहुंचा। वही वीडियो में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया है। वीडियो के वायरल होते ही निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने पाटिल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब संंतोषजनक नहीं आने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी। वही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच पद को भरते हुए लंबे समय से अवकाश पर चल रहे सहायक यंत्री शांति लाल यादव को जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके नाम का आदेश निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जारी किया जा चूका है। पूरे मामले उजागर होने के बाद निगमायुक्त ने साफ कर दिया है कि यदि लॉकडाउन में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा अनुशासनहीनता सामने आई तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS